बाढ़ अनुग्रह सहायता राशि पर चुनावी राजनीति ने पकड़ा जोर, पक्ष और विपक्ष आमने सामने
दूसरी ओर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने राजद पर राजनीतिक गोटी सेकने के आरोप लगाया है.
बरियारपुर
बरियारपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवार को मिलने वाले बाढ़ अनुग्रह सहायता राशि वितरण पर चुनावी राजनीति ने जोर पकड़ लिया है. एक ओर जहां सूची बनाने में धांधली बरतने और छूटे हुए बाढ़ पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने के लिए राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव पिछले दो दिनों से आमरन अनशन पर बैठे हुए है. वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने राजद पर राजनीतिक गोटी सेकने के आरोप लगाया है.दूसरे दिन भी अनशन पर डटे रहे राजद नेता
बरियारपुर प्रखंड अंचल कार्यालय के समीप मंदिर के चबूतरा पर दूसरे दिन मंगलवार को भी राजद नेता सह मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशन स्थल पर उनका समर्थन करने के लिए दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार के महिला-पुरुष अनशन स्थल पर बने रहे. मुकेश यादव ने कहा कि बाढ़ मुआवजा वितरण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. विभाग के भ्रष्टाचार का यह आलम है कि किसी घर में तीन-तीन लोगों को मुआवजा, तो किसी घर में एक भी व्यक्ति को मुआवजा की राशि नहीं पहुंची है. जब तक पीड़ित परिवार के खाते में मुआवजा राशि नहीं पहुंचती है, तब तक हमारा यह अनशन जारी रहेंगा. मौके पर राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष देवकी नंदन बिंद, राजा राम गुप्ता, राजद के वरीय नेता नरेश सिंह यादव, अर्जुन मंडल, प्रो विनय कुमार सुमन, गजेंद्र कुमार हिमांशु सहित अन्य मौजूद थे.————————————–
बॉक्स—————————————-
राजद के लोग सेंक रहे है राजनीतिक रोटी
फोटो संख्या –
फोटो कैप्शन – 11. भाजपा विधायक प्रणव कुमारमुंगेर – मुंगेर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि राजद पूरी तरह से मुद्दाविहीन है. चुनावी समय है, इसलिए राजद के लोग राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे है. चुनाव हारने के बाद पांच सालों तक दिखाई नहीं देने वाले चुनाव आते ही दिखाई देने लगे है. उन्होंने बिचौलियां और वहां के कर्मी की मिलीभगत से सूची बनाने में गड़बड़ी की गयी है. मैंने जिलाधिकारी से मिलकर बरियारपुर अंचल अधिकारी पर कार्रवाई के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 35 हजार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा के लिए नाम भेजा गया. जिसमें से मात्र 4400 लोग ही बांकी जिसका नाम जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना सरकार बने ही राजद के लोग माई-बहन योजना बांट रहे है. जो सिर्फ जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा काफी अच्छा कार्य हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
