असरगंज प्रखंड के 65 मतदान केंद्रों पर 54,495 मतदाता डालेंगे वोट

आदर्श मतदान केंद्र एवं पिंक बूथ नहीं बनाए गए हैं. जबकि अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में 11 पर्दा नसीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

By AMIT JHA | November 5, 2025 7:37 PM

असरगंज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारापुर विधान सभा क्षेत्र के असरगंज प्रखंड में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां गुरूवार को प्रखंड के कुल 65 मतदान केंद्रों पर 52,495 मतदाता मतदान करेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तान्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर सीसीटीवी एवं सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 65 मतदान केंद्रों पर 52,495 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 28,355 एवं महिला मतदाता 24,139 है. वहीं एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी आदर्श मतदान केंद्र एवं पिंक बूथ नहीं बनाए गए हैं. जबकि अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में 11 पर्दा नसीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इधर क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल लगातार क्षेत्र में गश्ती करते रहे. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से आने -जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी की सहायता के लिए आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है