सफाई व्यवस्था फेल होने पर श्रद्धालु कचरे के बीच पहुंचे मंदिर
सफाई व्यवस्था फेल होने पर श्रद्धालु कचरे के बीच पहुंचे मंदिर
मुंगेर. दुर्गा पूजा के दौरान भी शहर में सफाई की हालत बहुत खराब रही. मुंगेर नगर निगम द्वारा सफाई के लिए ठेका ली गयी एजेंसी कचरा नहीं उठा पायी, जिसके कारण सुबह से दोपहर तक सड़कों पर कचरे के ढेर लगे रहे. कई इलाकों में सुबह से शाम तक कचरा नहीं उठा, जिससे लोगों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हुई. लेकिन नगर प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा. दुर्गा पूजा के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाने व सफाई के विशेष इंतजाम करने के पहले के वादों के बावजूद, नगर प्रशासन ने त्योहार के पहले ही दिन कचरा उठाने में लापरवाही दिखायी. वीर कुंवर सिंह पार्क के पास, नगर भवन के सामने मुख्य सड़क पर दोपहर तक कचरे का ढेर पड़ा रहा. ऐसा लग रहा था कि सफाई एजेंसी उस जगह से कचरा उठाना ही भूल गयी थी. दोपहर दो बजे तक वहां कचरा पड़ा रहा. कई अन्य जगहों पर भी कचरे के ढेर देखे गए. मानिया चौक के पास शाम तक कचरा नहीं उठा. इससे राहगीरों व श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. उन्हें पूजा सामग्री खरीदने बाजार जाते समय, दुर्गा मंदिर में पूजा करने और शाम की आरती में शामिल होने के लिए कचरे के बीच से होकर गुजरना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
