नल-जल का मोटर खराब रहने से बागेश्वरी गांव में पेयजलापूर्ति ठप
नल-जल का मोटर खराब पड़ा है और पेयजलापूर्ति सेवा ठप है.
वार्ड सदस्य ने पीएचईडी से की मोटर को दुरुस्त करने की मांग हवेली खड़गपुर ——————————– मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर-नल का जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड के अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव स्थित वार्ड संख्या 03 में बीते कई दिनों से नल-जल का मोटर खराब पड़ा है और पेयजलापूर्ति सेवा ठप है. जिससे वार्डवासियों की परेशानियों बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वार्ड संख्या 03 में नल-जल योजना का हाल बताने लायक नहीं है. कई दिनों से इस वार्ड में नल जल योजना का पानी लोगों के हलक को तर नहीं कर पा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि कई दिनों से दो मोटर जला हुआ है और वार्ड में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मोटर जलने की शिकायत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में वार्ड सदस्य शिवम कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता से लिखित शिकायत भी की. लेकिन मोटर ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में ग्रामीण कुंआ और चापकल का उपयोग कर रहे हैं. जिसका पानी पीने लायक नहीं है. वार्ड सदस्य शिवम कुमार सहित ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब खराब पड़े मोटर को दुरुस्त कराने की मांग की है. ताकि पेयजल की आपूर्ति बहाल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
