डीएम ने अधिकारियों के साथ आरएस कॉलेज तारापुर का किया निरीक्षण

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तिथि की भले ही अधिसूचना जारी नहीं हुआ है. लेकिन मुंगेर जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारी की रफ्तार तेज कर दिया

By BIRENDRA KUMAR SING | September 6, 2025 10:29 PM

तारापुर.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तिथि की भले ही अधिसूचना जारी नहीं हुआ है. लेकिन मुंगेर जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारी की रफ्तार तेज कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के आरएस कॉलेज तारापुर का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां चुनाव को लेकर सारी व्यवस्था पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया के आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए आरएस कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग आदि की व्यवस्था रहेगी. जबकि पोलिंग पार्टी मिलान की व्यवस्था आदर्श मध्य विद्यालय तारापुर में की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी से ही विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सारी तैयारी एवं व्यवस्था प्रारंभ कर दें. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो. उन्होंने तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है