जरूरतमंदों के बीच किया दीपावली सामग्री का वितरण

आजाद हिंद सामाजिक संगठन बरियारपुर द्वारा शनिवार को ऋषि कुंड हॉल्ट समीप मुसहरी टोला मंडल टोला के ग्रामीणों तथा ठेला, रिक्शा चलाने वाले, लकड़ी चुनने वाले, बकरी चराने वाले 101 गरीब परिवारों के बीच दीपावली सामग्री का वितरण किया गया

By AMIT JHA | October 18, 2025 10:52 PM

बरियारपुर. आजाद हिंद सामाजिक संगठन बरियारपुर द्वारा शनिवार को ऋषि कुंड हॉल्ट समीप मुसहरी टोला मंडल टोला के ग्रामीणों तथा ठेला, रिक्शा चलाने वाले, लकड़ी चुनने वाले, बकरी चराने वाले 101 गरीब परिवारों के बीच दीपावली सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें सभी को दीपक, बत्ती, लड्डू, मूढ़ी, लावा, खिलौना, फुलझड़ी, पटाखे आदि का वितरण किया गया. संगठन के संस्थापक मोहित चौधरी ने बताया कि इस दौरान लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. साथ ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर राम दिलीप पासवान, पीयूष चौधरी, अभय कुमार, आदित्य जायसवाल, यशवंत, गौरव, हर्ष, आनंद, कौशल यादव, करण, गौतम, माइकल, विशाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है