दीपावली संपन्न, शहर में चारों तरफ काली पूजा की धूम
दीपावली संपन्न, शहर में चारों तरफ काली पूजा की धूम
जमालपुर. जमालपुर व आसपास के क्षेत्र में सोमवार को पारंपरिक तौर तरीके के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई. इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कल 27 स्थानों पर शक्ति की अधिष्ठात्री जगत जननी मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई. दीपावली को लेकर सोमवार को उत्सवी माहौल रहा. शाम होते ही पूरा क्षेत्र पटाखे की आवाज से गूंजायमान हो उठा. देर रात्रि तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा. हलांकि इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
आज निकलेगी जमालपुर की काली प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा
जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग 27 स्थानों पर माता काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है. चारों तरफ काली पूजा की धूम मची हुई है. सुबह से ही पूजा पंडाल में माता को समर्पित भजनों की आवाज सुनाई पड़ रही है. बताया गया कि आदर्श थाना क्षेत्र जमालपुर में 17 और ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 10 प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. जमालपुर की प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार की रात्रि निकलेगी. जिसके लिए तैयारी की जा रही है. जमालपुर की प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर गंगा घाट पर किया जाता है. जिसके लिए जमालपुर की प्रतिमाओं को ट्रॉली पर रखकर मुंगेर तक की यात्रा की जाती है. काली पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया है. सभी पूजा पंडाल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के सनम कुमार ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे से 2:00 बजे तक जमालपुर की काली प्रतिमाओं का जुबली वेल चौक पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
