छठव्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
छठ को लेकर लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा शुक्रवार को सोझी घाट स्थित क्लब अध्यक्ष आशा चंद्रा के आवास पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
मुंगेर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा शुक्रवार को सोझी घाट स्थित क्लब अध्यक्ष आशा चंद्रा के आवास पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. जिसका नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष आशा चंद्रा ने किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान छठ व्रतियों के बीच 201 सूप, नारियल, टाभा निंबू, सेब, अगरबत्ती, फूल एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा. यह पर्व हमें स्वच्छता के साथ आपसी सद्भाव को सिखाता है. क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के दौरान विभिन्न छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य हमें मानव सेवा के प्रति सजग बनाता है. छठ के दौरान जो श्रद्धा भगवान की आराधना में होता है, वहीं सुख व श्रद्धा का अनुभव मानव सेवा के साथ मिलता है. मौके पर सचिव पूनम मंडल, कोषाध्यक्ष हर्षा टहलानी, पीआरओ शालिनी, डॉ रुचिता प्रसाद, अर्चना ठाकुर, डॉ इन्द्राणी, गीता सिंह, पूर्णिमा मित्रा, लीना जोशी, दीपा टहलनी, सीमा गुप्ता, संगीता वर्मा, रंजना ठाकुर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
