मुंगेर में एम्स की स्थापना व चिकित्सकों की मनमानी फीस के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर की बैठक रविवार को शहीद स्मारक भवन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक विनय कुमार सुमन की.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 21, 2025 6:21 PM

प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक में कॉलेजों में शिक्षक की कमी, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

मुंगेर. प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर की बैठक रविवार को शहीद स्मारक भवन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक विनय कुमार सुमन की. बैठक में जहां मोर्चा के संघर्ष से प्राप्त परिणाम पर चर्चा हुई. वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, चिकित्सकों की मनमानी फीस एवं मुंगेर में एम्स की स्थापना को लेकर संघर्ष का निर्णय लिया गया.

वक्ताओं ने कहा कि मोर्चा के संघर्ष का ही परिणाम है कि मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज, वानिकी कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई. मेडिकल कॉलेज बन रहा है. मुंगेर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला और इसके भवन निर्माण के लिए 22 सितंबर को जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का एक संयुक्त टीम नौवागढ़ी में चयनित भूमि के मालिकों के साथ आम सभा करने जा रही है. मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने कहा कि मोर्चा की अगली लड़ाई मुंगेर प्रमंडल में एम्स की स्थापना के साथ-साथ मुंगेर चिकित्सकों द्वारा मनमानी फीस लेने के विरुद्ध लड़ाई तेज की जायेगी. चिकित्सक मनमानी फीस भी लेते हैं और समय सीमा भी 15 दिन का ही देते हैं.

माले के जिला सचिव दशरथ सिंह ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है, तो जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए नया-नया षड्यंत्र रचा जाता है. इन्हीं मुद्दों में से एक मुद्दा जमीन का सर्वे है. रसीद काटने, मोटेशन व वंशावली के नाम पर मोटी रकम वसूली की जा रही है. मोर्चा के सह संयोजक मो शकील अहमद एवं रविंद्र मंडल ने सदर अस्पताल में मोबाइल से नंबर लगाने के नाम पर बिचौलियों द्वारा गरीब मरीजों से पैसा उगाही की जा रही है. शंकर दास उत्तर किला गेट का जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी. तो विश्वविद्यालय छात्र राजद के अध्यक्ष सरवन कुमार ने कहा की आरडी एंड डीजे कॉलेज सहित सभी कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. मौके पर अशोक रजक, रामावतार पंडित, अधिवक्ता राम बहादुर यादव, मणि कुमार बौद्ध, अमित कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो आसिम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है