वीर रस के बेजोड़ महानायक थे राष्ट्र कवि दिनकर

एसबीएन डिग्री महाविद्यालय गढ़ीरामपुर में मंगलवार को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती ममनायी गयी

By BIRENDRA KUMAR SING | September 23, 2025 10:58 PM

मुंगेर. एसबीएन डिग्री महाविद्यालय गढ़ीरामपुर में मंगलवार को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती ममनायी गयी. साथ ही कॉलेज में एनएसएस कार्यालय का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन कॉलेज के सचिव अंजन कुमार सिंह एवं प्राचार्य ललन कुंवर से संयुक्त रूप से किया. सचिव अंजन कुमार सिंह ने कहा हमलोग खुशनसीब हैं जो दिनकर ऐसे विभूति यहां पैदा लिये. प्रो. राजीव नयन ने कहा कि दिनकर राष्ट्र के जनमानस में रहने वाले हृदय सम्राट हैं. उनके वाणी में ओज, कलम में ताकत थी. वीर रस के वे बेजोड़ महानायक थे. उनकी कविता में एक तरफ ललकार और एक तरफ मधुरता का संगम है. प्रो. रामानुज कुमार सिंह ने कहा कि आज एनएसएस के तहत दिनकर जयंती मनाई जा रही है. दिनकर युगपुरुष थे और युगपुरुष रहेंगे. दिनकर भारत के रत्न है. भारतमाता के लाल हैं. प्राचार्य ने कहा दिनकर जी को आत्मसात करने के जरूरत है. मौके पर प्रो कुमकुम कुमारी, प्रो आमोद कुमार सिंह, प्रो शशिकिरण, प्रो वंदना कुमारी, प्रो छोटे लाल मंडल, प्रो अनवर हुसैन, नवीन कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, संजू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है