तारापुर व जमालपुर विधान सभा क्षेत्र में उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया रोड शो
एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
हवेली खड़गपुर
उप-मुख्यमंत्री सह तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने रविवार को जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ रोड शो किया. जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर के विभिन्न स्थानों पर रोड शो के दौरान उनके साथ जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल भी थे. वहीं रोड शो के साथ ही क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है.सम्राट चौधरी ने रविवार को खंडबिहारी, मुजफ्फरगंज, मुढ़ेरी, रतैठा सहित खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के दुलारपुर, राजगंज, सिंहपुर, पटेल चौक, गांधी पुल, पुरानी चौक, मानिक चौक, मुख्य बाजार के एकता पार्क से आंबेडकर चौक तक किया रोड शो. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आंबेडकर चौक पर बाबा आंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ लगी रही.
राजद उम्मीदवार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बरियारपुर. मुंगेर विधान सभा से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार मुकेश यादव उर्फ अविनाश कुमार विद्यार्थी ने रविवार को बरियारपुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने शकहरा टोला, विषहरी स्थान, ब्रह्मस्थान, बरियारपुर बस्ती, महादलित कल्याण टोला, काला टोला, दास टोला, गणेशपुर मुसहरी, परिया, कुमारपुर एवं महदेवा सहित कई गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में उन्हें वोट देकर विजयी बनायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
