उप मुख्य पार्षद पति ने नप के परिचारी को पीटा, मामला दर्ज
मामला नौ सितंबर का बताया जा रहा है. थाना में आवेदन देने के बाद मामला को दर्ज किया गया.
– उपचेयरमैन पति पर मारपीट व जातिसूचक का किया केस दर्ज
– नप परिचारी चंदन मेहतर ने जानशन दास पर मारपीट, जातिसूचक व रुपये छीनने का लगाया आरोप
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
नगर परिषद कार्यालय परिचारी चंदन मेहतर ने उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास पर मारपीट, जातिसूचक गाली एवं रुपये छीनने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है. इस मामले में परिचारी चंदन मेहतर ने थाना में मामला दर्ज कराया है. मामला नौ सितंबर का बताया जा रहा है. थाना में आवेदन देने के बाद मामला को दर्ज किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जांच बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं उपमुख्य पार्षद पति जानसन दास ने आऱोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि साजिशन उन पर मामला दर्ज कराया गया है. उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी सतन मेहतर के पुत्र चंदन कुमार ने दर्ज कराएं गए मामले में बताया है कि वह वर्तमान में नगर परिषद उदाकिशुनगंज कार्यालय में परिचारी के पद पर कार्यरत हैं. रोजाना की तरह वह दिनांक 09.09.2025 को समय-11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय में सफाई का कार्य कर रहा था. उसी समय उनके मोबाईल संख्या 8271499266 पर मोबाईल संख्या 8789624036 से फोन आया जिसमें कहा गया कि तुम मेरे चेम्बर में आओ. उसके बाद अपने काम को छोड़कर तुरंत चेम्बर में गया तो वहां पहले से मौजूद राकेश कुमार उर्फ जॉनस दास के द्वारा उनके साथ गाली-गलीज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही उप मुख्य पार्षद पति ने जातिसूचक शब्द डोम कहकर संबोधित किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि यहां काम नहीं कर सकते हो. उसके बाद चप्पल से पिटाई करने लगे. पूरी तरह पिटाई करने के उप मुख्य पार्षद पति ने परिचारी चंदन को नप कार्यालय में नजर आने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले भी परिचारी को कई बार नीच जाति कहकर संबोधित किया गया. उसे हमेशा अपमानित किया गया. घटनाक्रम के बाद जब परिचारी उपमुख्य पार्षद पति के भय से जान बचाकर अपने घर जा रहा था, तभी पुल के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार राकेश कुमार उर्फ जॉनसन दास व उनके सहयोगी रजनीश कुमार उर्फ मधु, चंदन कुमार ने रोका. वहां पर भी उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट किया गया और जबरन उनके पास 32 सौ रूपए लूट लिए. आरोप है कि आरोपितों का असमाजिक तत्वों से सांठगांठ है और कई मामले में आरोपित है. आरोपितों पर पूर्व से अपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
