नवरात्रि के दौरान खुले में मांस-मछली की बिक्री रोकने की मांग

विश्व हिंदू परिषद जमालपुर नगर इकाई की आवश्यक बैठक शनिवार को न्यू वलीपुर में हुई.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 20, 2025 8:30 PM

जमालपुर. विश्व हिंदू परिषद जमालपुर नगर इकाई की आवश्यक बैठक शनिवार को न्यू वलीपुर में हुई. जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष मनोज पाठक और संचालन नगर मंत्री चंदन कुमार ने किया. बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही नवरात्रि के दौरान खुले में मांस मछली की बिक्री रोकने पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि मांस-मछली की दुकान मुख्य चौक-चौराहे पर एवं रास्ते में चल रहा है. शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है और मांस-मछली विक्रेताओं से अपील है कि खुले में मांस-मछली न बेचें. प्रशासन से भी आग्रह किया गया कि अगर ऐसा किया जाता है तो खुले में मांस-मछली बेचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, क्योंकि खुले में मांस मछली बेचना कानून जुर्म है. बैठक में विसर्जन के दिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. सुधांशु कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी अफवाह पर बगैर पूरी जानकारी लिए हुए ध्यान न दे. अगर कोई अफवाह की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दिया जाए. मौके पर माधव मधुर, दीपा कानन, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है