तीन दिवसीय जगधात्री पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम
रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में प्रस्तावित तीन दिवसीय जगधात्री पूजा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी.
जमालपुर. रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में प्रस्तावित तीन दिवसीय जगधात्री पूजा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी. जगधात्री पूजा का आयोजन 30 अक्तूबर से आरंभ होगा और दो नवंबर को काली पहाड़ी की नहर में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इस बात का निर्णय रविवार को पानी टंकी मैदान परिसर में आयोजित जगधात्री पूजा समिति की बैठक में ली गयी. समिति के संयोजक रिंकू सिंह ने बताया कि पानी टंकी मैदान में 1964 से लगातार नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष माता जगधात्री की प्रतिमा स्थापित की जाती है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय जगधात्री पूजा समारोह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस परंपरा को इस 62 वें वर्ष में भी निभाया जायेगा. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा कई नए आकर्षक और मनमोहक कार्यक्रम को शामिल करने पर सहमति बनी. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. ससमय सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. बैठक में रोहित सिन्हा, देवेश सिंह, जग्गू दा, रामगोपाल शर्मा, सतीश चंद्र, अमित सिन्हा, उत्तम कुमार, बिल्टू दा, जितेंद्र नारायण चतुर्वेदी, ध्रुव पांडे, सिंटू सिंह, सिट्टू गुप्ता, मो ताज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
