विद्यार्थियों के बीच किसी भी भेदभाव से निपटने के लिए कॉलेजों में बनेगी कमेटी

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अब विद्यार्थियों के रैगिंग, लिंग आधारित भेदभाव सहित किसी भी प्रकार के भेदभाव को लेकर जिला स्तरीय कमेटी बनायी जायेगी

By AMIT JHA | October 18, 2025 6:40 PM

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कुलसचिव कार्यालय से सभी कॉलेजों को पत्र, बनेगी जिला स्तरीय समिति

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अब विद्यार्थियों के रैगिंग, लिंग आधारित भेदभाव सहित किसी भी प्रकार के भेदभाव को लेकर जिला स्तरीय कमेटी बनायी जायेगी. इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कुलसचिव कार्यालय से सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है.

कुलसचिव के पत्र में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय में नीट परीक्षा की तैयारी के बीच कोचिंग संस्थान में पढ़ रही एक छात्रा के आकस्मिक निधन को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर सुनवाई की गयी थी. जिसकी सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि जिले में संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों व सभी प्रकार के निजी कोचिंग सेंटर में रैगिंग, जाति, लिंग भेदभाव, सैक्सुअल हर्रासमेंट, शैक्षणिक दवाब, वित्तीय भार, मानसिक रोग के लक्षण और उसे लेकर भेदभाव, दिव्यांगता भेदभाव की निगरानी को लेकर संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाना है. जिसके उपसमिति में वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसडब्लूय, एससी-एसटी कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, विश्वविद्यालय द्वारा नामित अधिकारी, जिला पदाधिकारी द्वारा नामित जिले के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि तथा जिला में संचालित कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

क्या होगा समिति का उदेश्य

इस समिति का उदेश्य ग्रिवांस रिड्रेसल मैकेनिजम को जिला मुख्यालय के साथ सभी उच्च शिक्षण संस्थानों व कोचिंग संस्थानों में स्थापित करना, छात्र-छात्राओं से प्राप्त शिकायतों का निबंध करना, उच्च शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर में अध्यनरत विद्यार्थियों के ग्रिवांस को समुचित रूप से समाधान करने, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये सतत प्रयास कराना, समय-समय पर कोचिंग एवं शिक्षण संस्थानों में इसे लेकर जानकारी देना आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है