दुर्गा पूजा को लेकर शहर की सड़कें होंगी मोटरेबल, वार्ड में कर्मचारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

नगर निगम सभागार में शनिवार को त्योहारों के मौके पर निगम द्वारा की जा तैयारियों को लेकर मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 20, 2025 8:02 PM

दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा

मुंगेर. नगर निगम सभागार में शनिवार को त्योहारों के मौके पर निगम द्वारा की जा तैयारियों को लेकर मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. दुर्गापूजा, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर एक ओर जहां शहर की सड़कों को मोटरेबल करने का निर्णय लिया गया. वहीं वार्ड में साफ-सफाई को लेकर निगम कर्मियों की तैनाती की गयी.

नगर आयुक्त ने अभियंताओं से कहा कि दुर्गा पूजा 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. जिसके मद्देनजर दो दिन के अंदर नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाली शहर के सभी सड़क और विसर्जन मार्ग को मोटरेबल बनायें, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी 45 वार्ड में नगर निगम कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो अपने-अपने वार्ड में उपस्थित रह कर वहां की साफ-सफाई, खास कर पूजा पंडाल के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे. जिस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब है उसे तत्काल सिटी मैनेजर से समन्वय स्थापित कर ठीक करायेंगे. सफाई और लाइट की मॉनिटरिंग की जबावदेही सिटी मैनेजर और लोक स्वच्छता पदाधिकारी को सौंपा गया. उन्होंने वार्ड जमादार को निर्देश दिया कि जहां भी पूजा पंडाल के पास अस्थाई कचरा कलेक्शन प्वाइंट है, उसे तत्काल हटायें. विसर्जन के दौरान विसर्जन मार्ग पर अस्थायी शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल का प्रबंध करने तथा जेनरेटर से लाइट का प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में निगम की ओर से डस्टबिन का प्रबंधन किया गया है. जिसमें पूजन सामग्री का अवशेष जमा होगा. शहर के तीन प्रमुख गंगा घाट पर दो-दो सफाई कर्मी को तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनाती की गयी है. बैठक में सिटी मैनेजर एहतशाम हुसैन, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, सहित नगर निगम और बुडको के अभियंता व निगम के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है