दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में चुरंबा दो गोल से विजयी

किसान क्लब की ओर से बरदह के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को इलेवन स्टार मुबारकचक का मुकाबला केएफसी चुरंबा के साथ हुआ

By AMIT JHA | October 26, 2025 6:38 PM

मुंगेर. किसान क्लब की ओर से बरदह के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को इलेवन स्टार मुबारकचक का मुकाबला केएफसी चुरंबा के साथ हुआ. खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि मो जैनुल आबेदीन, हाजी अब्दुल जब्बार, फिरोज समद ने संयुक्त रूप से मैदान जाकर दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल में किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. इसके बाद खेल शुरू होते ही दोनों टीमों ने बेहतरीन मैच का प्रदर्शन दिखाया. खेल के पहले हाफ में चुरंबा के जर्सी नंबर 13 मो मोना ने गोल किया. उसके बाद चुरंबा के ही मो सैफ ने दूसरा गोल किया. खेल के अंत तक मुबारकचक कोई गोल नहीं कर सकी. मैच के उद्घोषक खेल प्रवक्ता महमूद आलम, निर्णायक मंडली में मो सरफराज, मो वसी, मो सद्दाम शामिल थे. मैच के बाद बेस्ट-18 का पुरस्कार चुरंबा के मो सैफ को दिया गया. वहीं अब टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइल मैच 28 अक्तूबर को होगा. जिसमें किसान क्लब बरदह का मुकाबला रॉयल क्लब बरदह के साथ होगा. मौके पर राम चरित्र सिंह, फरमूद आलम, मो जहांगीर, मो बॉबी, मो रिजवान सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है