दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छिन कर भाग रहे उच्चका को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने बांड भरवा कर छोड़ा

लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 16, 2025 8:55 PM

जमालपुर ——————————- मंगलवार को दिनदहाड़े ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम एमसीएच मोड़ के नजदीक एक महिला के गले से सोने का चैन झपट्टा कर भागने वाला उच्चका को भीड़ ने पकड़ लिया और गश्ती पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उच्चका से चेन लेकर महिला को दे दिया. इधर पुलिस ने आवेदन नहीं मिलने और चेन की रिकवरी नहीं होने पर थाने से ही पीआर बांड भरवा कर उच्चका को छोड़ दिया. बताया जाता है कि मंगलवार को अपराह्न करीब 12 बजे एमसीएच मोड़ एक महिला के गले से एक उच्चका चैन झपट्टा मारकर छीन कर भागने लगा. महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के कुछ साहसी युवक उचक्का को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. तभी उधर से इस्ट कॉलोनी थाना की पुलिस गश्ती वाहन उधर से गुजर रही थी. जिसे भीड़ने उच्चका को सौंप दिया. जबकि चेन उच्चका से छीन कर महिला को दे दिया. उच्चका को लेकर गश्ती टीम ईस्ट कॉलोनी थाना पहुंचा. परंतु पीड़ित महिला केस मुकदमा के चक्कर में जाने से बचने के लिए पुलिस में शिकायत करने थाना नहीं पहुंची. ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस मामले में उचक्के से पूछताछ कर उसे पीआर बांड पर छोड़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है