भाजपा, जनसुराज व एआइएमआइएम प्रत्याशी को छोड़ मुंगेर विस के शेष प्रत्याशी इंटर व नन मैट्रिक

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं

By AMIT JHA | October 26, 2025 10:26 PM

मुंगेर

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन इस सीट पर चुनाव मैदान में खड़े 11 प्रत्याशियों में भाजपा, जनसुराज और एआइएमआइएम के प्रत्याशी को छोड़कर शेष प्रत्याशी या तो इंटर पास है या केवल साक्षर ही हैं.

मुंगेर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कुमार प्रणय चुनावी मैदान में हैं. जो एमए पास हैं. जबकि इस सीट पर जनसुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय कुमार सिंह एम के साथ एलएलबी की डिग्री भी रखते हैं. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 प्रत्याशियों में सबसे अधिक पढ़े लिये हैं. मोनाजिर हसन ने पीएचडी की है.

आठ

प्रत्याशी इंटर पास या साक्षर

मुंगेर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा, जनसुराज और एआइएमआइएम के प्रत्याशी को छोड़कर शेष आठ प्रत्याशी या तो इंटर पास है या पांचवी पास या फिर केवल साक्षर ही हैं. इस सीट पर राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव इंटर पास हैं. जबकि इस सीट पर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्टि) प्रत्याशी विकास कुमार आर्य, निर्दलीय प्रत्याशी जमुनालाल श्रीवास्तव, राजा केसरी और राकेश कुमार सहित बसपा के रनवीर सहनी इंटर पास हैं. वहीं चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा मंडल केवल साक्षर ही हैं. इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार मंडल केवल पांचवी पास हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है