पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट में भाई-बहन व मां घायल

पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट में भाई-बहन व मां घायल

By BIRENDRA KUMAR SING | September 29, 2025 6:58 PM

कासिम बाजार के हसनगंज में पारिवारिक विवाद से हिंसा, भाई-बहन व मां घायल, पुलिस फर्द बयान लेने से अनुपस्थित मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव में पारिवारिक विवाद रविवार की देर शाम हिंसक मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में कुंदन कुमार, उसकी बहन भारती कुमारी व मां नीलम देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है, लेकिन अस्पताल से ओडी स्लिप भेजे जाने के 18 घंटे बाद भी पुलिस अधिकारियों ने घायलों का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, विवाद कुंदन कुमार व उसके चचेरे भाइयों के बीच हुआ, जो अपनी मां नीलम देवी व चचेरे चाचा दीपक यादव की पत्नी के बीच चल रहे झगड़े का परिणाम था. विपक्षी पक्ष ने लाठी, डंडा व रॉड से हमला कर कुंदन, उसकी बहन व मां को घायल कर दिया. कुंदन कुमार पुरुष वार्ड में जबकि उनकी बहन व मां महिला वार्ड में भर्ती हैं. कुंदन ने बताया कि मेरी मां व मेरे चचेरे चाचा की पत्नी के बीच झगड़ा था. तभी चचेरे चाचा, उनका बेटा व चचेरा भाई मिलकर हम पर हमला कर दिया. हम सब के सिर में चोट आयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से ओडी स्लिप कोतवाली थाना को रात में ही भेज दी गई थी, लेकिन अब तक कोई पुलिसकर्मी फर्द बयान लेने नहीं आया. इस मामले पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, जबकि घायलों के परिजन पुलिस की इस अनदेखी से काफी नाराज हैं. वे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है