आवेदन के तीन कार्य दिवस पर मिलेगा बोनाफाईड प्रमाण पत्र
विद्यार्थियों को 100 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
मुंगेर – एमयू अपने विद्यार्थियों से बोनाफाइड प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन ले रहा है. जो आवेदन करने के तीन कार्य दिवस में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के सूचनानुसार बोनाफाइड प्रमाण पत्र के लिये विश्वविद्यालय के पोर्टल पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसमें विद्यार्थियों को अपना आवेदन अपने विभागाध्यक्ष से अग्रसारित कराते हुये वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसमें विद्यार्थियों को अग्रसारित आवेदन, नामांकन रसीद, पंजीयन प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड अपलोड करना होगा. जिसके बाद विद्यार्थियों को 100 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं सूचना के अनुसार आवेदन करने के तीन कार्य दिवस पर विद्यार्थियों को बोनाफाइड प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.————————————————–
प्राचार्य ने किया परीक्षा का निरीक्षण
मुंगेर – आरडी एंड डीजे कॉलेज में चल रहे सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 के भूगोल विषय के प्रायोगिक परीक्षा का बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में भूगोल विषय के प्रायोगिक परीक्षा में कई कॉलेजों का केंद्र होने के कारण इसे अलग-अलग पालियों में आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो. इसके अतिरिक्त आंतरिक परीक्षा के दौरान उन्होंने नये सत्र के विद्यार्थियों को निर्देश दिया कि सभी ड्रेस में आईडी कार्ड के साथ कॉलेज में उपस्थित होंगे. बिना ड्रेस तथा आईडी कार्ड के विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
