मूसलाधार बारिश से प्रखंड कार्यालय व अस्पताल परिसर जलमग्न

कर्मियों के साथ ही आम जनों को झेलनी पड़ रही फजीहत

By ANAND KUMAR | August 21, 2025 12:33 AM

हवेली खड़गपुर. पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी है. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया है. इससे कर्मियों के साथ ही आम जनों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. मूसलाधार बारिश होने के बाद पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. हालांकि पूर्व सीओ संतोष कुमार ने जलजमाव को लेकर इस परिसर के कुछ हिस्से में फर्श पर कांक्रीट की ढलाई भी करायी थी, लेकिन मूसलाधार बारिश में ढलाई वाला फर्श सहित आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. इसके साथ ही परिसर से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से काफी दिनों तक परिसर के मुख्य द्वार के हिस्से में जलजमाव बना रहता है. ऐसा ही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर का है. मुख्य द्वार के समीप जलजमाव है. इसके कारण इलाज कराने आने वाले रोगियों एवं उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कठरा मार्केट, आंबेडकर चौक के समीप और बस स्टैंड, मुख्य बाजार में भी जलजमाव की समस्या है. इधर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार के रौशन नगर समेत अन्य मोहल्ले में नाली उफान पर है. नाली में कूड़ा-कचरा फंसे रहने से कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है और नाले का पानी सड़क पर बह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है