राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर निकला जागरूकता रथ
पक्षकारों के साथ ही सभी न्यायिक पदाधिकारियों को प्रतिदिन प्रिसीटिंग किया जा रहा है.
मुंगेर आगामी 13 सितंबर को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को जागरूकता रथ निकला. जिसे प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अमित रंजन उपाध्याय एवं सचिव दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रभारी जिला जज ने कहा कि यह प्रचार रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेगा. ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पदान हो सके. उन्होंने बताया कि वादों के सुलह के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है. पक्षकारों के साथ ही सभी न्यायिक पदाधिकारियों को प्रतिदिन प्रिसीटिंग किया जा रहा है. अधिक से अधिक वादों को सुलह किया जा सके. उन्होंने बताया कि वादों की सुनवाई के लिए 11 बैंच का गठन किया गया है. जो वादों का निष्पादन करेंगे. सचिव ने बताया कि लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है. लोक अदालत द्वारा पारित अवार्ड को सिविल कोर्ट की डिग्री की तरह कानूनी मान्यता है. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय नितेश कुमार, विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय कुमारी मनीषा, एडीजे चुतुर्थ अदिति गुप्ता, सीजेएम कुमारी विजया शांति, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ संगीता कुमारी, न्यायिक पदाधिकारी वर्तिका, अनन्या, निष्ठा, शक्तिमान भारती, अनामिका कुमारी, शशि शेखर सिंह सहित अन्य अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
