स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुभारंभ होते ही 76 रोगियों की हुई जांच, 12 टीबी रोगियों का स्वैग सैंपल किया कलेक्ट
26 मरीजों की आंख जांच की गई एवं 12 मरीजों का टीबी संबंधित बीमारी की जांच के लिए स्वैग का सैम्पल लिया गया.
तारापुर ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को बेलाडीह पंचायत के माधोडीह गांव स्थित पुस्तकालय भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया साजन कुमार सिंह एवं अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी ने फीता काट कर किया. शिविर के शुभारंभ होते ही 76 लोगों के की स्वास्थ्य जांच की गई. प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक खुला रहेगा. यहां आठ तरह की जांच एवं 32 प्रकार की दवाइयां रोगियों को मिलेगी. पैथलॉजिकल जांच में हीमोग्लोबिन, डायबटीज, टीबी, बीपी, पेशाब, फाइलेरिया, मलेरिया शामिल है. इस उपकेंद्र पर दो एएनएम रहेंगी. फिलहाल एक एएनएम प्रतिनियुक्त की गई है. पहले दिन 26 मरीजों की आंख जांच की गई एवं 12 मरीजों का टीबी संबंधित बीमारी की जांच के लिए स्वैग का सैम्पल लिया गया. मुखिया साजन कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ने से गरीब जरूरतमंदों को अनुमंडल मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. भविष्य में इसमें और सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने पंचायतवासियों से अनुरोध किया की छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी अन्यत्र नहीं जाएं बल्कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अपना इलाज करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
