पिकअप वैन की ठोकर से ऑटो सवार एक युवक की मौत, चार जख्मी
पिकअप वैन की ठोकर से ऑटो सवार एक युवक की मौत, चार जख्मी
मुंगेर. मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के पास सोमवार की तड़के सुबह एक पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के अवगिल हुसैना निवासी 30 वर्षीय अंजनी ठाकुर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय के सूर्यगढ़ा से एक सात सदस्यीय कीर्तन मंडली बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल में कार्यक्रम करके मंगलवार सुबह करीब तीन बजे एक सीएनजी ऑटो से वापस लौट रही थी. सुबह करीब पांच बजे जब वे सुंदरपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गयी, जिससे अंजनी ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में घायल होने वालों में सूर्यगढ़ा निवासी विनोद चौधरी और गणेश यादव, साम्हो दियारा निवासी सुलो पासवान, और सूर्यगढ़ा चकरपुर निवासी भोला झा शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से हेमजापुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंजनी ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
