किस स्टेशन पर कब आएगी ट्रेन, 40 मिनट पहले देनी होगी सूचना

महापर्व छठ पूजा एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नियंत्रण का जायजा लेने शनिवार को मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद जमालपुर पहुंचे.

By AMIT JHA | October 25, 2025 8:30 PM

मालदा रेल मंडल के एडीआरएम ने जमालपुर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण का लिया जायजा

जमालपुर. महापर्व छठ पूजा एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नियंत्रण का जायजा लेने शनिवार को मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि रेलयात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए आधा घंटा या 40 मिनट के पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं. जिसके कारण प्लेटफार्म पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसलिए रेलवे ने यह तय किया है कि जो रेल यात्री आधा या पौने घंटा पहले स्टेशन पहुंच जाते हैं. वह प्लेटफार्म पर नहीं रहेंगे, बल्कि सर्कुलेटिंग एरिया में लगाए गए टेंट में अपनी ट्रेन का इंतजार करेंगे. ट्रेन का समय होने पर संबंधित यात्री प्लेटफॉर्म पर आयेंगे. उन्होंने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में जो टेंट लगाया गया है, वह लगभग एक हजार स्क्वायर फीट का है और वहां लगभग 500 रेल यात्री बैठ सकते हैं. जिनके लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की गयी है. यहां रेल यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की लंबी दूरी की ट्रेन कितने बजे किस प्लेटफार्म पर पहुंचेगी और उसके कोच की क्या स्थिति रहेगी, इसकी जानकारी आधा घंटा से 40 मिनट पहले ही रेल यात्रियों को उपलब्ध करायी जाये, ताकि रेलयात्री परेशान न हो. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश और निकास द्वार को अतिक्रमण मुक्त कराया और निर्देश दिया कि दोबारा मुख्य प्रवेश और निकास द्वार पर अतिक्रमण न हो इसका ध्यान अधिकारी रखें. साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम से छठ पूजा की गीत बजाने का भी निर्देश दिया, ताकि रेल यात्री स्वयं को छठ पर्व के माहौल से अलग न समझें. मौके पर एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार, नोडल ऑफिसर सह सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास, स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है