मुंगेर विश्वविद्यालय में आज से पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन आरंभ
विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर नामांकन ले पायेंगे.
मुंगेर ——————— मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया गुरूवार से आरंभ कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास व उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर गुरूवार से आंरभ की जायेगी. जिसमें उक्त सत्र के विद्यार्थियों को दो चरणों में नामांकन का समय दिया जायेगा. सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को पहले 16 और 17 अक्तूबर को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के पश्चात नामांकन का मौका दिया जायेगा. जबकि दीपावली और छठ पूजा अवकाश के बाद विद्यार्थियों को 29 अक्तूबर से 1 नवंबर तक अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के बाद नामांकन का मौका दिया जायेगा. विश्वविद्यालय के सूचना अनुसार पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के एडमिट कार्ड की छायाप्रति तथा वेबकॉपी अथवा टीआर की छायाप्रति को जमा कर अपने पीजी विभाग या पीजी सेंटर से सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर नामांकन ले पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
