पिकअप के धक्के से युवक जख्मी, भागलपुर रेफर

पिकअप के धक्के से युवक जख्मी, भागलपुर रेफर

By ANAND KUMAR | August 20, 2025 12:30 AM

तारापुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर संध्या एक मैजिक पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार गाजीपुर निवासी अरशद खान घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर और पैर में गहरी चोटें आयी है. साथ ही कंधे की हड्डी भी टूट गई है. चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है