तोरणी नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत अंतर्गत लोढ़िया गांव स्थित तोरणी नदी के बांध में गुरुवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई

By ANAND KUMAR | August 21, 2025 7:25 PM

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत अंतर्गत लोढ़िया गांव स्थित तोरणी नदी के बांध में गुरुवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान लोढ़िया गांव निवासी वेदानंद चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नदी की ओर गए तो नदी किनारे राहुल का शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना राहुल के परिजनों और संग्रामपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के पिता वेदानंद चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले उनका बेटा राहुल और उनका भतीजा खेत की ओर गये थे. उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों से मिली सूचना पर पता चला कि मेरे पुत्र राहुल कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि युवक की शादी 2016 में हुई थी. उसे पांच साल की एक बेटी और तीन साल का एक बेटा है. इस घटना के बाद छोटे-छोटे बच्चे के सर से पिता का साया उठ गया और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इधर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व में भी तोरणी नदी के समीप खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है