घास काटने गयी किशोरी की ट्रेंच के गहरे पानी में डूबने से मौत
घास काटने गयी किशोरी की ट्रेंच के गहरे पानी में डूबने से मौत
असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर रविदास टोला में निर्माणाधीन प्राइवेट आइटीआइ कॉलेज के समीप घास काटने गई दो किशोरी ट्रेंच के गहरे में डूब गई. जिसमें एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी छात्रा मायागंज, भागलपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही है. मालूम हो कि रविदास टोला गांव निवासी कारेलाल दास की 13 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी घास काटने कॉलेज के समीप गई थी. जहां वह गहरे पानी में चली गयी. दूसरी छात्रा राजीव कुमार दास की 13 वर्षीय पुत्री ऋषिका कुमारी सुहानी को बचाने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी. आसपास के लोगों ने उसे गहरे पानी से निकाला व इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. सुहानी कुमारी छठी कक्षा की छात्रा थी. हादसे में बार परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. असरगंज थाना की पुलिस किशोरी के घर पहुंचे व कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर भेज दिया. घटना की जानकारी पर राजस्व कर्मचारी अभय कुमार एवं मिथिलेश कुमार मृतक के घर पहुंचे. मिट्टी के लिए खोदे गये गड्ढ़े की जांच की. इधर ग्रामीणों में चर्चा है कि निर्माणाधीन आइटीआइ कॉलेज के पीछे खोदा गया गड्ढा में गार्डवाल नही है. इससे हादसे की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
