बगैर टिकट यात्रा करने वाले 87 रेल यात्रियों से वसूले गये 58,800 रूपये जुर्माना

बगैर टिकट यात्रा करने वाले 87 रेल यात्रियों से वसूले गये 58,800 रूपये जुर्माना

By BIRENDRA KUMAR SING | September 22, 2025 11:51 PM

जमालपुर. त्योहारों का मौसम आरंभ होने के साथ ही रेलवे के कमर्शियल विभाग ने बगैर टिकट रेल की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के विरुद्ध संघन टिकट चेकिंग अभियान आरंभ कर दिया है. पहले दिन सोमवार को सीआईटी अमर कुमार के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों व जमालपुर स्टेशन के विभिन्न प्रतिक्षालयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दरमियान 87 रेल यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करते पाया गया. यात्रियों से 58,800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. बताया गया कि टिकट चेकिंग स्टाफ ने सबसे पहले भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अभियान चलाया. जिसके बाद पटना-दुमका एक्सप्रेस व भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी जनरल बोगी व स्लीपर कोच में यह अभियान चलाया गया. जमालपुर से रवाना होने वाली जमालपुर-रामपुरहाट लोकल पैसेंजर ट्रेन में भी सघन टिकट जांच की गयी. इसके बाद जमालपुर के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय व प्रथम श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय में भी यह अभियान चलाया गया. बगैर टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों में अभियान को लेकर हड़कंप मचा रहा. इस अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ अरुण कुमार, दिवाकर चौरसिया, रामकुमार सिंह और निक्की कुमारी शामिल थी. सीआईटी ने बताया कि इस प्रकार का सघन टिकट चेकिंग जांच अभियान लगातार चलाया जायेगा. उन्होंने यात्रियों से वाजिब टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है