निगम के सफाईकर्मी को पीट-पीट कर किया घायल, विरोध में रोका सफाई कार्य
मारपीट की सूचना के बाद अन्य वार्ड में काम कर रहे सफाईकर्मी काम से वापस लौट गये.
– पिटाई करने वाले के घर पहुंचा 200 की संख्या में सफाईकर्मी, पुलिस ने कराया मामला शांत
– सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक नहीं होगी गिरफ्तारी, नहीं करेंगे काममुंगेर
नगर निगम के वार्ड संख्या-40 के कासिम बाजार मुहल्ला के विश्वकर्मा मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह झाड़ू लगा रहे सफाईकर्मी अमर कुमार राउत को पिता-पुत्र ने धूल पड़ने को लेकर जमकर पिटाई की. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़ित सफाईकर्मी अमर कुमार राउत ने बताया कि वह कासिम बाजार विश्वकर्मा मंदिर के पास झाड़ू लगा कर वापस लौट रहा था. तभी अमित कुमार व उसके पिता दीना शर्मा ने मुझे रोका और गाली-गलौज करने लगा. मेरे पुछने पर उसने कहा कि मंदिर जाने के समय मुझे गंदा धूल पड़ा दिया था. अंधा की तरह झाड़ू लगाते हो. जब मैंने गाली देने से मना किया तो पिता-पुत्र ने मेरे साथ जानवर की तरह मारपीट किया. जिसमें मैं घायल हो गया. मेरे साथ काम कर रहे अन्य सफाईकर्मी ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसको लेकर पीड़ित ने कासिम बाजार थाना में लिखित शिकायत किया है. इधर मारपीट की सूचना के बाद अन्य वार्ड में काम कर रहे सफाईकर्मी काम से वापस लौट गये. कुछ सफाईकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे, तो 150-200 की संख्या में बदला लेने के उद्देश्य से कासिम बाजार मुहल्ला उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंच कर हंगामा करने लगा. सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस वहां पहुंची और समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. सफाई संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि लगातार सफाईकर्मी के साथ मारपीट की घटना हो रही है. सफाईकर्मियों ने कहा है कि जब गिरफ्तारी नहीं होती है. तब तक शहर में सफाई कार्य अवरूद्ध रहेंगा. शुक्रवार को पता चला चलेगा कि सफाईकर्मी काम पर लौटते है या नहीं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
