शोक सभा में मो सलाम को दी श्रद्धांजलि

मुंगेर : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष मो सलाम के आकास्मिक निधन पर शुक्रवार को शहर में अलग-अलग जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया. जहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने दिवंगत मो सलाम के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व की चर्चा की.... जिला जदयू कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 7:39 AM

मुंगेर : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष मो सलाम के आकास्मिक निधन पर शुक्रवार को शहर में अलग-अलग जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया. जहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने दिवंगत मो सलाम के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व की चर्चा की.

जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष सहनी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यूं अचानक मो सलाम का चला जाना मुंगेर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण बिहार के संगठन के लिए लिए अपूरणीय क्षति है. जिलाध्यक्ष ने मो. सलाम को संगठन का प्रतीक बताया.
प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मनोरंजन मजूमदार ने मो सलाम के निधन को मुंगेर के लिए काफी दु:खद बताया. इस मौके पर मो जसीमउद्दीन, राजेश कुशवाहा, सत्यजीत प्रकाश, सौरभ कुमार, अजय कुमार सिंटू सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की. शोक सभा के अंत में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
वहीं कंपनी गार्डेन में भी जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल गांधी की अध्यक्षता में एक शोक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि मो सलाम एक नेक समाजसेवी थे. उदारभाव, स्नेह और मोहब्बत से लवरेज रहते हुए उन्होंने एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में मुंगेर की सेवा की. मुंगेर वासियों ने एक सच्चे जनप्रतिनिधि को खो दिया है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मौके पर उपस्थित शैलेश कुमार, शरत कुमार क्रांति, मणिकुमार अकेला, त्रिभुवन शर्मा, राज नारायण अकेला सहित अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्ति की.