मुंगेर : मुंगेर में अपहृत बच्ची की बरामदगी नहीं होने पर हुई कार्रवाई, थानाध्यक्ष हटे, एसआइ सस्पेंड

आठ को पुलिस ने लिया हिरासत में मुंगेर : अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर कौड़ा मैदान में उत्पन्न हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. उपद्रवियों की पहचान कर कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 9:48 AM
आठ को पुलिस ने लिया हिरासत में
मुंगेर : अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर कौड़ा मैदान में उत्पन्न हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. उपद्रवियों की पहचान कर कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने सात-आठ लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी गौरव मंगला ने इस मामले में लापरवाह कासिम बाजार थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
वहीं घटना वाली रात प्रभारी थानाध्यक्ष रहे एसआइ नरेश कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने विधि व्यवस्था को देखते हुए लॉगर सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार को कासिम बाजार का नया थानाध्यक्ष बनाया है. मकससपुर कोयरी टोला निवासी छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर आगजनी की थी. प्रदर्शनकारी एवं दुकानदारों जमकर पथराव हुआ था इससे तनाव व्याप्त है.