जेल में सिम व इयर फोन बरामद, नहीं मिला मोबाइल

मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा भूल-भुलैया बनता जा रहा है. हाल के दिनों में जब भी जेल में छापेमारी हुई तब मोबाइल में उपयोग करने वाली सामग्री तो बरामद होती है, लेकिन मोबाइल ही गुम हो जाता है. अगर बरामद भी होता है टूटा-फूटा नाकाम मोबाइल. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. जेल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 5:36 AM
मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा भूल-भुलैया बनता जा रहा है. हाल के दिनों में जब भी जेल में छापेमारी हुई तब मोबाइल में उपयोग करने वाली सामग्री तो बरामद होती है, लेकिन मोबाइल ही गुम हो जाता है. अगर बरामद भी होता है टूटा-फूटा नाकाम मोबाइल. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है.
जेल प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी में कुख्यात अपराधी के पास से एक सिम कार्ड और एक इयर फोन तो बरामद हुआ लेकिन मोबाइल का कोई अता-पता नहीं चल सका. बताया जाता है कि सोमवार की शाम जेल अधीक्षक जलज कुमार के नेतृत्व में जेल के वार्डों में सघन सर्च अभियान चलाया गया.
इसी दौरान जब सेल नंबर 12 में सर्च किया गया तो उससे एक इयर फोन और एक सिम कार्ड बरामद हुआ. जो उस सेल में बंद कुख्यात अपराधी संजय साह का था. छापेमारी कर रहे कारा प्रशासन ने काफी देर तक सेल के अंदर मोबाइल खोजा लेकिन नहीं मिला. सेल के पीछे, कूड़ेदान सहित अन्य जगहों पर भी तलाशी की गयी है.
लेकिन मोबाइल का कहीं कोई पता नहीं चला. सवाल उठता है कि आखिर बिना मोबाइल का सिम कार्ड और इयर फोन रखने का क्या उद्देश्य था. क्योंकि इयर फोन और सिम कार्ड का प्रयोग मोबाइल में ही होता है. मोबाइल होगा, तभी तो अपराधी के पास यह समान मिला. वैसे जेल प्रशासन की और से कोतवाली थाना में संजय साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version