सिक्के की रार : डीएम ने भीखमंगाें को पहले कराया नाश्ता, फिर सिक्के को नोट में बदलवाया

मुंगेर, प्रतिनिधि : बिहार के मुंगेर में एक रुपये के छोटे सिक्के पर रार थम नहीं रहा है. भीख में मिले सिक्के दुकानदार द्वारा नहीं लेने पर भीख मंगनेवाली महिलाएं समाहरणालय पहुंच गयी. डीएम उदय कुमार सिंह ने भीख मांगने वाली की बातों पर संज्ञान लिया. पहले सभी को नाश्ता कराया और सभी के सिक्के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2017 9:15 PM

मुंगेर, प्रतिनिधि : बिहार के मुंगेर में एक रुपये के छोटे सिक्के पर रार थम नहीं रहा है. भीख में मिले सिक्के दुकानदार द्वारा नहीं लेने पर भीख मंगनेवाली महिलाएं समाहरणालय पहुंच गयी. डीएम उदय कुमार सिंह ने भीख मांगने वाली की बातों पर संज्ञान लिया. पहले सभी को नाश्ता कराया और सभी के सिक्के को नोट में बदलवाया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिक्का नहीं लेने वालों पर कार्रवाई करें.

बताया जाता है कि दर्जन भर भीख मांगने वाली महिलाएं समाहरणालय पहुंची. उसे देखकर कोई भी माजरा समझ नहीं पा रहे थे. कर्मचारी भी परेशान थे. महिलाओं को जब गेट पर रोका गया तो उनलोगों ने कहा कि हमलोगों को डीएम साहेब से मिलना है. सभी वृद्धा अंदर गयी और डीएम से कहा कि दुकानदार व आम लोग भीख में एक रुपये का सिक्का ही देते हैं. जब हम उन सिक्कों को लेकर दुकानदार से समान खरीदने जाते हैं तो दुकानदार छोटा वाला सिक्का नहीं लेते है.

डीएम ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया. डीएम के निर्देश पर सभी से सिक्का वसूल किया गया और उसे बैंक में जमा कर उसका नोट मंगा कर उसे दिया गया. इतना ही नहीं डीएम ने सबसे पहले सभी को नाश्ता भी कराया. जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों की शिनाख्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये, जो छोटे वाले एक रुपये का सिक्का नहीं लेते हैं.

ये भी पढ़ें.. नोटबंदी का बिहार में इफेक्ट : सिक्कों की खन-खन से चिढ़ने लगा है वैशाली

Next Article

Exit mobile version