कुढ़नी उपचुनाव में हार के बाद भी मुकेश सहनी ने बांटा लड्डू, बतायी हार की ये बड़ी वजह

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी कुढ़नी विधानसभा के कई गांवों में पहुंचे और मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरान वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और खुशियां मनाई.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2022 7:53 PM

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को कुढ़नी विधानसभा के कई गांवों में पहुंचे और मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरान वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और खुशियां मनाई. वीआईपी के प्रमुख ने साफ लहजे में कहा कि वीआईपी न किसी पार्टी को हराने और न किसी को जीताने के लिए चुनावी मैदान में उतरती है बल्कि खुद जीत दर्ज करने के लिए चुनाव में प्रत्याशी उतारती है. उन्होंने कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी के मिले करीब 10 हजार मतों के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह वीआईपी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी तीसरे नंबर तक पहुंची.

मुकेश सहनी ने कहा कि कई पार्टियां वर्षों से संघर्ष कर रही लेकिन वीआईपी का तो अभी चार वर्ष ही हुआ है. हमें मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद वीआईपी दो उपचुनाव लड़ी जिसमें करीब 40 हजार वोट मिले थे. यह बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने किसी भी तीसरे मोर्चे में शामिल होने या बनाने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगला चुनाव किसी गठबंधन में शामिल होकर लड़ेगी, लेकिन अभी तय नहीं है कि किस गठबंधन में जाऊंगा. बताया जा रहा है कि पार्टी का लड्डू वितरण रविवार को भी जारी रहेगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज का वोट बीजेपी को नहीं मिला. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में निषाद समाज का 15 हजार वोट है. इसमें से दस हजार वोट उनकी पार्टी को मिला. चुनाव में सहनी समाज के अन्य प्रत्याशी को साजिश के तहत खड़ा कर दिया गया. इससे वीआईपी का पांच हजार वोट बंट गया. उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी को हराने के लिए नहीं बल्कि खुद जीतने के लिए काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version