बिहार में मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए मुकेश सहनी गंभीर, नयी नीति की जतायी जरुरत

पशुओं के इयर टैगिंग अभियान को भी प्राथमिकता देने पर दिया बल

By Prabhat Khabar | December 8, 2020 10:13 AM

पटना. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने अधिकारियों को कहा है कि राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नयी योजनाएं लायें. पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार करें.

पशुओं के इयर टैगिंग अभियान को भी प्राथमिकता से पूरा करें. वह सोमवार को पशुपालन निदेशालय, गव्य निदेशालय, मत्स्य निदेशालय एवं कॉम्फेड के पदाधिकारियों के साथ- साथ जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बामेती में समीक्षा कर रहे थे.

इस मौके पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली. विभाग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें.

जलकर का सीमांकन कराना, सरकारी जलकरों का जीर्णोद्धार कराना, मत्स्य तालाबों का बीमा कराना आदि मुद्दे भी सामने रखे गये.

सचिव, डॉ एन सरवण कुमार ने निदेशक मत्स्य को कहा कि जलकरों के सीमांकन को डीएम का सहयोग लें. पशु बीमा आदि विभिन्न योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर जोर दिया.

मंच संचालन डॉ दिवाकर प्रसाद, सहायक निदेशक, पशुपालन सूचना एवं प्रसार, द्वारा किया गया. धन्यवाद वशीम आहगद ने किया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version