तहसीलदार के घर से आभूषण सहित 16 लाख की चोरी

कोल्हुअरवा चौक नकछेद टोला में चोरों ने नगर निगम के तहसीलदार दिलीप कुमार के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:53 PM

मोतिहारी.शहर के कोल्हुअरवा चौक नकछेद टोला में चोरों ने नगर निगम के तहसीलदार दिलीप कुमार के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे, उसके बाद कमरा व अलमीरा का ताला तोड़कर नकद व आभूषण सहित करीब 16 लाख की संपत्ति गायब कर दिया. यह घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. चोरी की वारदात ने नगर पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. आजाद नगर मानसपुरी में एक सप्ताह के अंदर चार घरों से लाखों की संपत्ति चोरी की घटना का पुलिस अभी उद्भेदन भी नहीं कर पायी, तब तक चोरों ने नकछेद टोला में तहसीलदार के घर पर हाथ साफ कर दिया. उसकी जिंदगी भर की कमाई चोरी हो गयी. दिलीप ने घटना की सूचना दी, बावजूद शाम पांच बजे तक पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन करना भी मुनासिब नहीं समझा. तहसीलदार दिलीप ने पुलिस का इंतजार में थक हारकर शाम करीब पांच बजे नगर थाना पहुंच प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. उसने पुलिस को बताया है कि वह शिकारगंज सिरौना का रहने वाला है. मतदान करने के लिए अपनी पत्नी रानी जायसवाल के साथ शनिवार सुबह सिरौना चला गया. रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे नकछेद टोला पहुंचा. मेन गेट खोल घर के अंदर गया तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा था. पीछे का गेट भी खुला था. आलमीरा से सारा आभूषण भी गायब था. यहां तक की कर वसूली का 98 हजार रुपये भी चोरी हो गयी थी. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version