Motihari: एमडीएम बीआरपी पर कार्रवाई को ले डीइओ को लिखा पत्र, बीइओ से स्पष्टीकरण की मांग

प्रखंड शिक्षा कार्यालय का बुधवार को एसडीओ अरूण कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | May 14, 2025 4:57 PM

Motihari: अरेराज. प्रखंड शिक्षा कार्यालय का बुधवार को एसडीओ अरूण कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में एमडीएम रिपोर्ट की कोई कागजात उपलब्ध नहीं पाया गया. वही पूर्व में बीआरसी विकास मद में आयी राशि का कोई भाउचर उपलब्ध नहीं था, कार्यालय में कोई शिकायत पंजी नहीं पाया गया. वही कैस बुक अपडेट नहीं पाया गया. साथ ही शिक्षा विभाग के पोर्टल पर की गई शिकायत का निष्पादन भी बिना जांच का ही कर दिया गया है. ई शिक्षा कोष पर कई एचएम की उपस्थिति दर्ज करने के बाद स्कूल से फरार रह कर कार्यक्रम में एंकरिंग करने व बीआरसी कार्यालय चलाने की भी बात सामने आयी है . एसडीओ द्वारा एमडीएम बीआरपी से एमडीएम की रिपोर्ट की मांग किया गया तो एमडीएम प्रभारी द्वारा सभी रिपोर्ट डेरा पर रखने की बात बतायी गयी, जिसपर एसडीओ द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए त्वरित रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. वही कार्यालय में अबतक खर्च किये गए राशि की भाउचर सेवानिवृत्त बीईओ सुधा कुमारी द्वारा अपने साथ ले जाने की बात कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया .एसडीओ ने बताया कि जांच में भारी अनियमितता मिली है. एमडीएम बीआरपी पर कार्रवाई के लिए जिला को पत्र भेजा जा रहा है. वही बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है