Motihari: मठलोहियार गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर
मठलोहियार गांव में हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया.
Motihari: हरसिद्धि .प्रखंड क्षेत्र के मठलोहियार गांव में हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया. जिसमें पांच लोगों का पक्का का मकान ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में हाईकोर्ट में वाद दायर हुआ था. जिसमें हाईकोर्ट ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमणकारियों में पप्पू कुमार, चुन्नीलाल भगत, मुन्नीलाल भगत, जितेंद्र भगत, भरत भगत शामिल थे. इन लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा जेसीबी बुलाकर हम लोग के पक्के के मकान को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के समय भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था ,अनहोनी के आशंका को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार ने पुलिस बल की तैनाती भारी संख्या में की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
