अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला घायल

अगरवा ब्रह्मस्थान के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. उनके द्वारा की गयी फायरिंग में एक महिला को गोली लग गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:57 PM

मोतिहारी. शहर के अगरवा ब्रह्मस्थान के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. उनके द्वारा की गयी फायरिंग में एक महिला को गोली लग गयी, जिसे आनन-फानन में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घायल सीमा देवी के पेट में गोली लगी है. घटना रविवार सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर, दारोगा श्रीराम राम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल से एक गोली, एक खोखा व अपराधियों की एक बाइक जब्त हुई है. बताया जाता है कि सीमा देवी का पुत्र विशाल कुमार शनिवार रात अस्पताल चौक से सब्जी खरीद वापस घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने माई स्थान के पास घेर उसके साथ मारपीट की. उसने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. फिर उसके परिजन अस्पताल चौक पर पहुंचे. एक बदमाश को पकड़ अपने दरवाजे पर ले गये. बदमाश के सहयोगियों को इसकी जानकारी हुई तो विशाल के घर पहुंचे. गाली गलौज व धमकी देकर अपने सहयोगी को छुड़ा कर ले गये. उसी विवाद को लेकर रविवार सुबह सात-आठ बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश विशाल व उसके भाई को खोजते हुए उसके घर पहुंचे. विशाल के भाई सुधीर सहनी ने बताया कि बदमाशों ने दरवाजे पर एक फायर किया. फिर ब्रंह्मस्थान के पास जाकर अंधाधुन फायरिंग की, जिसके एक गोली उसकी मां सीमा देवी के पेट में लगी. उसके बाद सभी बदमाश भागने लगे. मोहल्लेवालों ने खदेड़ा तो एक बदमाश बाइक छोड़ अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. माफिया गिरोह ने गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम सुधीर ने कहा कि माफिया गिरोह के बदमाशों ने उसके दरवाजे पर चढ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात मोहल्ले के विक्रम कुमार को नामक युवक से उसके भाइ को झगड़ा हुआ था. उसी को पकड़ कर पूछताछ करने के लिए दरवाजे पर ले गये थे. विक्रम के साथ अस्पताल चौक का अमन कुमार, विक्की उर्फ बउआ,देवेंद्र सहनी, राजन सहनी के अलावा राजाबाजार के कुछ बदमाशों पर उसने गोलीबारी का आरोप लगाया है. क्या कहते हैं अधिकारी अगरवा ब्रह्मस्थान के पास गोलीबारी की घटना में एक महिला जख्मी हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. लगभग सभी की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शिखर चौधरी, एएसपी सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version