Motihari: वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

राजमार्ग मठबनवारी चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By HIMANSHU KUMAR | May 16, 2025 5:42 PM

Motihari: पीपराकोठी.थाना क्षेत्र के राजमार्ग मठबनवारी चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक पकड़ीदयाल के एकौना निवासी बच्चा लाल पासवान है,. जबकि घायल युवक भी उसी गांव का रहने वाला है. दोनों अपने बाइक पर सवार होकर अपने ममेरे भाई की शादी में महमदा जा रहे थे. इसी बिच अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है