मोतिहारी शहर के तीन घरों से 15 लाख की चोरी

चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना आजाद नगर मानसपुरी व हेनरी बाजार की है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:39 PM

मोतिहारी.शहर में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना आजाद नगर मानसपुरी व हेनरी बाजार की है. तीनों घरों में ताला बंद था, जिसका फायदा उठा चोरों ने ताला तोड़कर नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति गायब कर दी. घटना को लेकर तीनों गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, आजाद नगर मानसपुरी के रिटायर्ड कर्मचारी तारकेश्वर प्रसाद व उनके पड़ोसी बिन्दा साह के घर भीषण चोरी की घटना घटी है. तारकेश्वर अपने भाई व मां से मिलने 20 मई को लखनऊ गये. इस बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ एक लाख कैश के अलावा करीब तीन-चार लाख का आभूषण गायब कर दिया. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख मोबाइल पर फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी, जिसके बाद उनके भाई विजय प्रसाद मानसपुरी पहुंचे. वहीं उनके पड़ोस में रहने वाले बिंदा साह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. उनका परिवार बुधवार शाम गोपालपुर गया. रात में नहीं रह गये. सुबह आये तो घर का ताला टूटा था. घर से नकद व आभूषण गायब था. उनके घर से नकद व आभूषण सहित करीब 10 लाख की संपत्ति गायब है. दोनों गृहस्वामियों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं तीसरी घटना हेनरी बाजार की है. चोरों ने हेनरी बाजार में राजेश कुमार के घर का ताला तोड़कर 25 हजार कैश के अलावा सोने की अंगूठी, कान की बाली, पायल सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. वह अपनी पत्नी की इलाज कराने बाहर गये है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version