मोतिहारी . शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी रामबाबु प्रसाद गुप्ता ने सगे साला व उसकी पत्नी पर नगर थाने में 15.75 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके साला शहर के ठाकुरवाड़ी माेहल्ला के चंद्रशेखर व उसकी पत्नी ने वर्ष 2022 में बिजनेश के लिए 7.50 लाख तथा दुसरे जीजा ब्रह्मदेव गुप्ता से आठ लाख रूपये कर्ज लिया. पैसा तीन साल में वापस करने का वादा किया, लेकिन तय समय पर उसने पैसा वापस नहीं किया. अचानक दोनों पति-पत्नी घर व दुकान में ताला लगा फरार हो गये. मोबाइल पर सम्पर्क करने पर गाली गलौज करते है. नगर इस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
