बिहार: सीतामढ़ी में आंगन में गिरे बिजली के तार से मचा मौत का तांडव, करंट लगने से मासूम बेटी समेत मां की मौत

सीतामढ़ी में एक दर्दनाक हादसे में एक नवजात बच्ची व उसकी मां की मौत हो गयी. घर के आंगन में गिरे हाइवोल्टेज करंट वाले तार को छूकर बच्ची छटपटाने लगी. उसे बचाने के लिए आई मां भी करंट की चपेट में आ गयी और दोनों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2023 8:38 AM

Bihar: सीतामढ़ी में करंट लगने से एक युवती व उसकी नवजात पुत्री की मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. घटना सुप्पी थाना क्षेत्र की बड़हरवा पंचायत की है. बताया जा रहा है कि बिजली का एक तार आंगन में गिरा था और सब लोग इस बात से अंजान थे कि इस तार में हाइवोल्टेज करंट दौड़ रहा है. इस तार को छूकर मासूम बच्ची छटपटाने लगी और बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां ने भी तार को छू लिया. दोनों की मौत हो गयी.

बिजली के तार की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

सुप्पी थाना क्षेत्र की बड़हरवा पंचायत के पकड़ी कोठी वार्ड नंबर-छह की ये घटना है. जहां शुक्रवार को करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आकर मां व नवजात पुत्री की मौत हो गयी. इस घटना के बाद टोला में अफरातफरी का माहौल बन गया.

नवजात बच्ची को बचाने में मां की भी गयी जान

मृतकों में गांव के ही पप्पू पासवान की 25 वर्षीया पत्नी रागिनी देवी व नवजात पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थाना से पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में भोज खाकर लौट रहे युवक को लोगों ने समझा चोर, भीड़ ने बेरहमी से पीटकर की हत्या
आंगन में गिरे तार से मचा मौत का तांडव

जानकारी के अनुसार, पप्पू पासवान की नवजात पुत्री लक्ष्मी कुमारी आंगन में खेल रही थी. आंगन में बिजली का एक तार गिरा था. बच्ची ने खेलते-खेलते इस तार को छू लिया. इसमें हाइवोल्टेज करंट दौड़ रहा था. जिसकी चपेट में आ चुकी बच्ची बुरी तरह छटपटाने लगी. इस घटना पर जब बच्ची की मां की नजर पड़ी तो वो दौड़ी. उसने बच्ची को खींचना चाहा और खुद भी करंट की चपेट में आ गयी. युवती भी वहां छटपटाने लगी. देखते ही देखते दोनों के प्राण निकल गए.

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा

घटना से घर परिवार समेत गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने बताया कि बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरा हुआ था. जिससे हादसा हुआ है. इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version