Bihar Education News: 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, 1648894 परीक्षार्थी होंगे शामिल, सूची तैयार

Bihar Education News: इस बार कुल 16,48 हजार 894 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे ज्यादा गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि पटना जिला परीक्षार्थियों की संख्या में पांचवें स्थान पर है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2021 12:44 PM

पटना. बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरु होगी. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अंतिम रूप से सभी डीईओ कार्यालय को परीक्षार्थियों की सूची भी भेज दी है. इस बार कुल 16,48 हजार 894 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे ज्यादा गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि पटना जिला परीक्षार्थियों की संख्या में पांचवें स्थान पर है. पटना से इस बार 66,539 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बोर्ड ने पहले ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार सबसे पहले इंटर की परीक्षा होगी. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा होगी. इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से और 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. हालाकि वर्ष 2021 की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है क्योंकि 2021 में सूबे से कुल 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार बोर्ड पिछले 4 साल से लगातार बेहतर माहौल में जहां परीक्षा का आयोजन करता आया है वहीं सबसे पहले परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने का भी रिकॉर्ड बनाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version