बिहार में शस्त्र लाइसेंस के नियमों की उड़ रही धज्जियां, अब भी कई लोगों के पास एक ही UIN पर दो से अधिक लाइसेंस

किसी भी लाइसेंस धारक के पास पूर्व से तीन शस्त्र लाइसेंस या तीन शस्त्र हैं तो संबंधित लाइसेंस धारक को किसी भी एक शस्त्र को किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारक डीलर या थाना (मालखाना) में जमा कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त या सरेंडर करना आवश्यक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 4:57 AM

प्रेमांशु शेखर, मुजफ्फरपुर. बिहार में अभी भी 30 जिलों में 603 लोगों के पास एक ही यूआइएन पर दो से अधिक शस्त्र के लाइसेंस है. गृह विभाग के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने बेगूसराय, जमुई, कटिहार व सारण जिले के डीएम को छोड़ कर सभी डीएम को एक माह के अंदर इन हथियारों को थानों में जमा कराने का निर्देश दिया है.

सबसे अधिक पटना में

एनआइसी पटना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पटना में 162 लोगों के पास एक ही यूआइएन पर दो से अधिक हथियारों के लाइसेंस है. जबकि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर में 17, वैशाली 44, दरभंगा में 7,समस्तीपुर में 2, सीतामढ़ी में 14, शिवहर में 15 मामले हैं. वही औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर और सुपौल में एक भी मामला नहीं है.

अब एक व्यक्ति को अधिकतम दो लाइसेंस

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 दिसम्बर, 2019 एवं आर्म्स (अमेंडमेंट) एक्ट 2019 के माध्यम से आयुध अधिनियम 1959 में संशोधन किया. नये प्रावधान के अनुसार अब एक व्यक्ति केवल दो लाइसेंसी शस्त्र रख सकता है. यहीं नहीं, हथियारों के लाइसेंस पर यूआइएन नंबर लगाना जरूरी कर दिया, इसके आधार पर प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय डाटा तैयार किया गया. जिले से निर्गत प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय डाटाबेस (एनडीएएल एलिस) पर यूआइएन नम्बर दर्ज किया जाना आवश्यक कर दिया गया.

तीसरा लाइसेंस सरेंडर करना जरूरी

यदि किसी भी लाइसेंस धारक के पास पूर्व से तीन शस्त्र लाइसेंस या तीन शस्त्र हैं तो संबंधित लाइसेंस धारक को किसी भी एक शस्त्र को किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारक डीलर या थाना (मालखाना) में जमा कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त या सरेंडर करना आवश्यक है.

  • इन जिलों में अभी इतने लोगों के पास तीन-तीन शस्त्र लाइसेंस

  • पटना: 162

  • मुंगेर: 52

  • वैशाली: 44

  • सीवान: 40

  • गोपालगंज: 34

  • पश्चिम चंपारण: 34

  • पूर्वी चंपारण : 31

  • आरा: 27

  • गया: 27

  • मुजफ्फरपुर: 17

  • भागलपुर: 17

  • शिवहर: 15

  • अररिया: 15

  • सीतामढ़ी: 14

  • बक्सर: 10

  • नालंदा: 9

  • नवादा: 9

  • दरभंगा: 7

  • मधेपुरा: 7

  • पूर्णिया: 6

  • लखीसराय: 4

  • रोहतास: 4

  • अरवल: 3

  • बांका: 2

  • समस्तीपुर: 2

  • किशनगंज: 2

  • मधुबनी : 1

  • खगड़िया: 1

  • सहरसा: 1

  • शेखपुरा: 1