दशहरा से पहले मुंगेर में बड़ा बवाल, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाका छावनी में तब्दील
मुंगेर: जिले के सफियासराय थाना अंतर्गत फरदा गांव में एक कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
मुंगेर, राणा गौरी शंकर: जिले में दशहरा से पहले दो समुदाय के लोग कब्रिस्तान की जमीन को लेकर को लेकर भीड़ गए. मुंगेर के एसपी के मुताबिक सफियासराय थाना अंतर्गत फरदा गांव में एक कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए. इस दौरान मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सफिया सराय थाना पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. मामला की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने दोनों पक्ष के 22 लोगों को किया गिरफ्तार: SP
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. SP ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और तत्काल यहां पुलिस बल तैनात कर दिए गया है. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में शिवजी यादव के पुत्र अंकुश कुमार 19 वर्ष के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
