Madhubani News : आशा कार्यकर्ता को टीकाकरण के लिए दिया प्रशिक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया के साथ बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 31, 2025 10:58 PM

बाबूबरही. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया के साथ बैठक हुई. इस में मुख्य रूप से बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण पर चर्चा कर कई टास्क दिए. लोगों के घर घर जाकर सर्वे करने तथा ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौलिया, कुल्हरिया, भटचौरा, छौरही, बरदाही बड़हारा, भूपट्टी पंचायत में शून्य से एक वर्ष तक के कई बच्चे टीका से वंचित है. बताया गया कि टीकाकरण से छुटे बच्चों के अभिभावक जागरूक करने के लिए मुखिया के साथ बैठक किया गया. बैठक में मुखिया मो बदरे आलम, भोगेंद्र यादव, डॉ नंदलाल महतो, डॉ निखिल, डॉ सफी अहमद, डॉ राकेश यादव, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, बीएचएम रंजीत मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है